Home Recipe

पनीर बटर मसाला की रेसिपी – Best Recipe of Paneer Butter Masala

Recipe of Paneer Butter Masala : हैलो दोस्तों स्वागत है ,आपका मेरे [Home Recipe ]में आज हम आपको बताने जा रहे है ,पनीर बटर मसाला कैसे बनाते है ?
जहाँ पनीर की बात होती है ,तो सभी को पनीर बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, छोटे से लेकर बड़ो तक को पनीर खाना अच्छा लगता है। पनीर एक ऐसी सब्जी है ,जो की सभी को पसंद आती है ,अक्सर जब भी हम किसी भी पार्टी में जाते है तो मन एक ही सब्जी आती है ,वो है मटर पनीर की सब्जी सबसे पहले कोई भी पनीर की सब्जी के साथ नान को खाना पसदं करता है।

Best Recipe of Paneer Butter Masala
Best Recipe of Paneer Butter Masala

पनीर में केल्सियम भरपूर्ण मात्रा में पाया जाता है ,जो की हमारी हड्डी को केल्सियम प्रदान करता है। और हमारी हड्डी को मजबूत भी बनता है। ,

पनीर न ही हमारी शरीर के लिए खाना अवश्य है बल्कि यह हमारी स्किन के लिए भी लाभदायक होता है ,इसे खाने से चेहरे पर ग्लो भी आता है.

तो देर ना करते हुए ,यहाँ पढ़ते है ,Paneer Butter Masala in Hindi बनाने की आसान सी विधि के बारे में.

सामग्री :

  • 500 ग्राम पनीर
  • 200 ग्राम बटर
  • 2 बड़ा चमचा तेल
  • 5 बड़े और लाल टमाटर
  • 3 बड़े प्याज
  • 3 हरी मिर्च
  • 2 लाल मिर्च
  • एक इंच अदरक
  • 12 काजू
  • 4 काली लहसुन
  • आधी चमच कस्तूरी मेथी
  • आधी चमच गर्म मसाला

मसाला : Recipe of Paneer Butter Masala

  • 1 चमच देगी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चमच धनिया पाउडर
  • 1 चमच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी हींग
  • 5 चमच दही
  • आधी चमच हल्दी पाउडर
  • छोटे 3 पीस बटर के

एक बर्तन में इन सारे मसालों को अच्छे से मिला लीजिये और एक तरफ रख दीजिये।

विधि : Recipe of Paneer Butter Masala

  • एक पैन में घी या तेल जो भी आप को पसंद हो उसे डाले ,
  • साथ में एक तेज पता ,तीन लॉग, थोड़ी सी अदरक को काट के डाल लीजिये हरी मिर्च , प्याज को थोड़ा सा भून लीजिए
  • अब टमाटर को काट के इसमें डाल दीजिये और अपने काजू भी अच्छे से मिला लीजिये।
    कश्मीरी लाल मिर्च,नमक स्वाद अनुसार डालें और अच्छे से मिला दीजिये अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर आधा कप के करीब और अच्छे से मिला दीजिये। 5 मिनट के लिए मंदी गैस पर ढककर रख दीजिये।
  • बीच -बीच में चला दीजिये ,जिससे की हमारे मसाले जले नहीं ,गैस को बद कर दीजिये।
    और ठंडा होने के लिए रख दीजिये ,ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को मिक्सी में पीस दीजिये.
  • एक पैन में बटर को डालें , गर्म होने के बाद उसमें अपनी ग्रैवी को डालकर अच्छे से पकाये एक तरफ कटोरी में रखे अपने मसाले इसमें है जैसे – हल्दी ,कश्मीरी लाल मिर्च, नमक ,धनिया पाउडर ,दही को भी इसमें अच्छे से मिला दीजिये।
  • मंदी गैस पर 5 मिनट के लिए ढककर पकाये, बाद में इसमें पनीर के कटे हुए कूब डाल दीजिये ,
    अच्छे से मिलाये पनीर और मसाला अच्छे से मिल जाये और मसालों को जब तक पकाये की मसाला अपना तेल छोड़ दे।
    इसमें आधा चमच गर्म मसाला ,आधी चमच कस्तूरी मेथी को मिला दीजिये।
    अगर आप चाहे तो मलाई भी डाल सकते है और 6 मिनट के लिए ढककर रख दे, अब गैस को बद कर दीजिये
    हमारी पनीर बटर मसाला की रेसिपी बनकर तैयार हैं ,

आशा करते है ,की आपको हमारी यह [ Recipe of Paneer Butter Masala ] पोस्ट अवश्य ही पसंद आई होंगी आप इसका मजा लीजिये गरमा-गर्म नान ,रोटी ,पराठे चावल के साथ खा सकते है , दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये और अपने दोस्तों के साथ साझा में करना ना भूलें ।
“धन्यवाद “

Read More : बिहार के प्रसिद्ध सूखे आम के अचार को कैसे बनाये ? – How to Make Bihar’s Famous Dry Mango Pickle?

Raad Also : भगवान गणेश का परिचय तथा तस्वीरें । Ganesh ji ki Photo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top