होली स्पेसल भांग के पकौड़े की रेसिपी – Holi Special Bhang Pakoda Recipe

Holi Special Bhang Pakoda Recipe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है ,आपका मेरे Home Recipe में आज हम आपको भांग के पकौड़े की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है ,जैसे की होली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में अपने घर में आने वाले मेहमानों के लिए कुछ खास रेसिपी को बनाना चाहिए ,
यह रेसिपी बहुत ही आसान सी है और मजे की बात तो यह है ,की यह घर के ही थोड़े से सामान से बनकर तैयार हो जाती है।
पकोडे तो सभी को खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है ,छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक को पकौड़े खाना अच्छा लगता है। जहाँ पकौड़े की बात हो और चाय ना हो तो मजा ही नहीं आता है ,आप जब भी पकौड़े बनाये तो बच्चों के लिए सादा पकौड़े और बड़ो के लिए भांग के पकौड़े बनाये ,
आज हम आपको भांग और पालक के पकौड़े बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिये देर न करते हुए यहाँ पढ़ते है ,……..

Holi Special Bhang Pakoda Recipe
Holi Special Bhang Pakoda Recipe

सामग्री : Holi Special Bhang Pakoda Recipe

  • 250 ग्राम पालक
  • 250 ग्राम बेसन
  • थोड़ी सी भांग
  • 5 हरी मिर्च
  • 3 बड़ी प्याज
  • तेल तलने के लिए
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1 चमच अजवाइन
  • थोड़ी सी हींग

Read Also : Civil Defence- सिविल डिफेंस

विधि : Holi Special Bhang Pakoda Recipe

  • सबसे पहले हमें पालक और भांग को साफ करके अच्छे पानी में धोकर रख देना है।
  • उसके बाद पालक और भांग को काट के रख दीजिये।
  • अब एक बड़ा बर्तन लीजिये।
  • उसमे पालक और भांग को डाल दीजिये।
  • साथ में बेसन ,हींग ,हरी मिर्च कटी हुई ,प्याज कटी हुई ,नमक स्वाद अनुसार ,अजवाइन को डालकर अच्छे से मिला लीजिये।
  • अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिला लीजिये इसमें ज्यादा पानी ना डाले ,जितनी जरुरत हो उतना ही डालें।
  • अब इसको 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये ,
  • एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दीजिये ,
  • अब एक चमच की मदद से पालक के मिश्रण को गर्म तेल में डालें आराम -आराम से और गैस को अब मंदी कर दीजिये।
  • एक – एक करके थोड़ी सी पकोड़ियां डालें हल्की गुलाबी होने के बाद निकाल लीजिये।
  • ऐसे ही सारी पकोड़ियां बना लीजिये।
  • और गरमा गर्म सर्व कीजिये।
  • आप इसे चटनी के साथ चाय के साथ खा सकते है।
  • आशा है की आपको हमारी यह Holi Special Bhang Pakoda Recipe पोस्ट अवश्य ही पसन्द आई होंगी।

सुझाव : Holi Special Bhang Pakoda Recipe

  • आप जब भी पकौड़ी बनाये तो ध्यान से बनाये तेल गर्म होता है जलने का डर होता है।
  • बच्चों को रसोई से दूर रखे।
  • बच्चे की लिए अलग पकौड़ी बनाये बिना भांग की ,
  • आप इसमें तीखा कम या ज्यादा अपने टेस्ट के अनुसार कर सकते है।
  • आप यह पकौड़े की रेसिपी अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है। पकौड़े तो चाहे कोई से भी हो खाने में अच्छे लगते ही है ,
  • आप आलू के पकौड़े गोभी के पकौड़े हरी मिर्च के आदि बना सकती है , और चटनी भी अवश्य ही बनाये हरी चटनी ,लाल चटनी ,मीठी चटनी आदि आपके अगर चटनी के बारे में जानना चाहते है तो है तो हमें कमेन्ट करके अवश्य ही बताये। ” धन्यवाद “

Read More : होली स्पेशल 2023 में बनाये भांग की रेसिपी – Holi Special 2023 Recipe of Bhang

Scroll to Top