ब्रैड एग रेसिपी – Bread Egg Recipe

Bread Egg Recipe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे Home Recipe आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है, बहुत ही अच्छी ब्रेकफास्ट Egg Bread Recipe in Hindi के बारे में “अक्सर क्या होता है ? की जब सुबह का टाइम होता है, हमें भूख भी लग रही होती है तो हमें जल्दी से बनने वाली रेसिपी को बनाना चाहते है.

तो हमें एक ही ख्याल आता है, वह यह है की अण्डे और ब्रैड को नाश्ते में शामिल किया जाये, यह बहुत ही कम सामान से बनने वाला नाश्ता है और अच्छी बात तो यह है, की यह बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है तो चलिए Bread Egg Recipe in hindi बनाना शुरू करते है .

Bread Egg Recipe
Bread Egg Recipe

सामग्री : Bread Egg Recipe

  • एक ब्रैड का पैकिट
  • 8 अण्डे
  • 2 प्याज
  • 4 हरी मिर्च
  • थोड़ा सा हरा धनिया
  • नमक स्वाद अनुसार
  • तेल या बटर जो भी हो
  • लाल मिर्च पाउडर
  • टमॅटो सॉस

विधि :

  • सबसे पहले हम एक कटोरी या बॉल में अण्डे को तोड़कर अंदर का सामान निकाल लेना है।
  • अब अण्डे को अच्छे से फेटना है .
  • अब अण्डे में थोड़ा सा नमक ,लाल मिर्च पाउडर ,थोड़ा सा कटा हुआ धनिया ,हरी मिर्च ,प्याज को बारीक़ काट के डाल दीजिये और अच्छे से फेट दीजिये .
  • एक पैन या तवा जो भी आपके पास उपलब्ध हो उसमें थोड़ा सा बटर या तेल जो भी हो वह डालें और गर्म कीजिये .
  • अब उसमें पैन के बीच में फेटा हुआ अंडा डाल दीजिये .
  • और ध्यान रहें की गैस मंदी होनी चाहिए .
  • अब उस पर ब्रैड का एक पीस लगा देना है .
  • और दो मिनट तक पका लीजिये .
  • अब उसको पलट दीजिये .
  • और दूसरी तरफ भी एक ब्रैड लगा लीजिये .
  • अब बटर को ब्रैड पर लगा कर अच्छे से ब्रैड को सेंक लीजिये ,ब्रैड जब हल्का गुलाबी हो जाए तो तवे से हटा दीजिये .
  • इस तरह आप एक – एक करके जितने लोगों के लिए नाश्ता तैयार करना है कर लीजिये .
  • अब आप इसे चाय के साथ गरमा गर्म सर्व कीजिये ।
  • आप इसको टमॅटो सॉस के साथ भी आनंद ले सकते है .
  • यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और हेल्थी भी होता है .
  • यह बच्चों से लेकर बड़ो तक को बहुत ही स्वादिस्ट लगता है .
  • मेरे घर में तो मेरे बच्चों और सास ससुर को बहुत ही ज्यादा पसन्द है .
  • और में अपनी बात करू तो मुझे भी यह बहुत ज्यादा पसंद है .

Read More : मसाला एग रेसिपी – Masala Egg Recipe

Read Also :21 साल की उम्र में IAS ऑफिसर कैसे बने -How to Become an IAS Officer at the Age of 21

सुझाव : Bread Egg Recipe

  • जब भी आप अण्डे का नाश्ता बना रहे है ,तो अण्डे ताजी ही लीजिये .
  • मेरे कहने का मतलब है की 15, 20 दिन पुराने ना हो वह ख़राब होते है .
  • ब्रैड के नाश्ते में आप तीखा कम या ज्यादा आप अपने हिसाब से कर सकते है.
  • आप इसको तेल ,बटर किसी में भी बना सकते है .
  • आप इसमें प्याज ,हरी मिर्च अपने टेस्ट के अनुसार दल सकते है .
  • आप इसे लाल सॉस ,चाय या हरी चटनी के साथ भी बड़े ही मजे के साथ खा सकते है .
  • आप इसमें अण्डा एक या दो अपने हिसाब से डालकर फेट सकते है .
  • आशा करते है की, आपको हमारी यह Egg Bread Sandwich Recipe पोस्ट अच्छी लगी होंगी, हमें कमेंट करके अवश्य बताये की आपको यह कैसी लगी ?आपके कमेंट करने से हमें Motivection मिलता है और अच्छी – अच्छी पोस्ट लिखने का मन करता है।
  • “धन्यवाद “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *