टमाटर के सूप की रेसिपी Tomato Soup Recipe

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी नई रेसिपी में Tomato Soup Recipe , और कैसे हो आप सब जाहिर सी बात है अच्छे ही होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे है। बहुत ही आसान सी रेसिपी Tomato Soup Recipe ये बहुत ही आसानी से घर में बन कर तैयार हो जाती है। तो चलो दोस्तों इसको बनाना शुरू करते है।

Tomato Soup Recipe
Tomato Soup Recipe

Tomato Soup Recipe

सामग्री :

1 किलो टमाटर
2 गाजर
4 हरी मिर्च
1 छोटा अदरक
4 लहसुन की कली
4 , 5 काली मिर्च
तेल 2 टीस्पून
4 ब्रैड
2 टीस्पून मखन
नमक स्वाद अनुसार
1 लीटर पानी
1 टीस्पून चीनी
2 तेज पत्ता

बनाने की विधि :

सबसे पहले हम अपने टमाटर को अच्छे से धो लगे ,और एक टमाटर के चार पीस कर लेंगे। और एक तरफ गाजर को धो कर काट लेंगे ,और अदरक और लहसुन को भी काट लगे अलग – अलग और अब हम अपना कुकर को लेंगे।

और गैस पर रख देंगे ,और उसमे तेल डालेंगे 2 टीस्पून और अब उसमे तेज पत्ता ,काली मिर्च ,और टमाटर ,गाजर ,अदरक , लहसुन ,हरी मिर्च को डाल कर मिक्स करेंगे और स्वाद अनुसार नमक डालेंगे।

और 10 मिनट तक उसको मीडियम गैस पर पकाएगे ,और जब हमारे टमाटर अच्छे से पक जायेगे। तब हम इसमें पानी डालेंगे 1 लीटर और 8 मिनट और पकायेगे और गैस को बन्द कर दे।

और अब हम इसको एक बड़ी छनि की मदद से छान लेंगे ,और जो टमाटर का आउट सब्जी का बड़ा सा मालूदा सा रह जायेगा इसको फेकेंगे नहीं बल्कि उसको अपनी मिक्सी में ठंडा करके पीस लेंगे।

और उस पेस्ट को भी छान कर उसी छनि में अपने छने हुए सूप में मिक्स करेंगे। और मन्दी गैस पर रख देंगे और 5 मिनट तक इस Tomato Soup Recipe सूप को पकायेगे ,और इसमें 1 टीस्पून चीनी डाल देंगे।

और Tomato Soup Recipe में आप अगर अरारोट इसको गाढ़ा करने के लिए डाल सकते है 1 टीस्पून और इसको मिक्स करे ,और बीच – बीच
में Tomato Soup Recipe को चलाते रहे। और अब हमारा Tomato Soup Recipe बन कर तैयार है।

अब हम अपनी ब्रैड के पीस को एक पेन में सेककर , दोनों तरफ से इसको चकोर पीस काट के और अपने Tomato Soup को एक बॉल या कटोरी में लेंगे , और गार्निश करने के लिए अपने ब्रैड के पीस को 3 पीस डालेंगे।

Tomato Soup में डाल देंगे ,और ऊपर से क्रीम डाल सकते है। तो दोस्तों तैयार है हमारा गरमा गर्म Tomato Soup तो दोस्तों आपको कैसा लगी हमरी यह पोस्ट हमे जरूर बताये।

और अपने प्यारे परिवार के साथ इसको सैर करे , यह सभी को बहुत ही पसन्द आता है। जैसे की अब सर्दिया चल रही है और सर्दियों में तो सूप का अपना ही एक अलग मजा आता है। यह Tomato Soup पीने में बहुत ही टेस्टी होता है।

दोस्तों इस Tomato Soup Recipe को बनाने के लिए आपको लम्बे वाले टमाटर का यूज़ करे ,क्योकि – अगर आप दूसरे वाले टमाटर लेंगे , तो आपका Tomato Soup Recipe सूप खट्टा हो सकता है। इस्लिये आप लम्बे वाले टमाटर का यूज़ करे।
यह सूप बिल्कुल रेस्ट्रोरेंट जैसा ही टेस्टी होता है। धन्यवाद

Read More : दीपिका पादुकोण बनेगी लेडी कॉप, Singham Again में करेंगी एंट्री

Tomato Soup

Hello friends, welcome to my new recipeTomato Soup Recipe , and how are you all, of course you will be fine. Today we are going to tell you. Very easy recipe Tomato Soup Recipe , it can be prepared very easily at home. So friends let’s start making it.

material :

1 kg tomatoes
2 carrots
4 green chilies
1 small ginger
4 garlic cloves
4 , 5 black pepper
oil 2 tsp
4 braids
2 tsp butter
salt to taste
1 liter water
1 tsp sugar
2 bay leaves

recipe :

First of all, we wash our tomatoes well, and cut one tomato into four pieces. And on one side we will wash and cut the carrots, and also cut ginger and garlic separately and now we will take our cooker.

And put it on the gas, and put 2 tsp oil in it and now add bay leaf, black pepper, and tomato, carrot, ginger, garlic, green chili and mix it and add salt as per taste.

And for 10 minutes, Tomato Soup will cook it on medium gas, and when our tomatoes will be cooked well. Then we will add 1 liter of water to it and cook it for 8 more minutes and turn off the gas.

And now we will filter it with the help of a big strainer, and the tomato out which will remain like a big pulp of the vegetable, will not throw it away, but will cool it down and grind it in our mixie.

And filter that paste also and mix it in your filtered soup in the same sieve. And put it on slow gas and cook this Tomato Soup for 5 minutes, and put 1 tsp sugar in it.

And if you add arrowroot in Tomato Soup to thicken it, add 1 tsp and mix it, and in between
I kept stirring Tomato Soup. And now our Tomato Soup is ready.

Now we will roast our piece of bread in a pan, cut it into square pieces from both sides and take our Tomato Soup in a ball or bowl, and add 3 pieces of your bread piece to garnish.

Will put in Tomato Soup, and can pour cream on top. So friends, our hot Tomato Soup is ready, so friends, how did you like this post of ours, do tell us.

And visit it with your lovely family, everyone likes it very much. As it is now winter and in winter the soup has its own unique taste. This Tomato Soup is very tasty to drink.

Friends, to make this Tomato Soup, you should use long tomatoes, because – if you take other tomatoes, then your Tomato Soup soup can be sour. That’s why you should use tall tomatoes.
This soup is just as tasty as a restaurant. Thank you

Read More : साम्भर वड़ा की रेसिपी Sambhar Vada Recipe

Scroll to Top